NAVYUG POWER

Infra Private Limited

हेल्पलाइन9555071526 या 8449227846

ग्राम पंचायत शेखूपुर अजीत – E-रिक्शा कचरा लोडर की पूर्ति

नवयुग पावर इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से ग्राम पंचायत शेखूपुर अजीत, जनपद हाथरस , विकास खंड सासनी के लिए – ग्राम प्रधान माननीया ममता कुमारी देवी जी के सौजन्य से E-रिक्शा कचरा लोडर की पूर्ति की गयी।


ग्राम प्रधान माननीया ममता कुमारी देवी जी
का मानना है की “घर कच्चा हो या पक्का , लगे स्वच्छता से अच्छा “, जिसके चलते उन्होंने ने स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायत शेखूपुर अजीत के लोगो के कचरा निस्तारण की समस्या को ध्यान में रखते हुए नवयुग पावर इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की देख रेख में E-रिक्शा कचरा लोडर को लांच किया।


उनकी इस मुहिम में नवयुग पावर इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी गण और यहाँ तक की डायरेक्टर श्री पुष्पेंद्र सारस्वत जी ने जल्द से जल्द सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर कचरा निस्तारण में योगदान दिया।


ग्राम प्रधान माननीया ममता कुमारी देवी जी ने भी नवयुग पावर इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड के सभी कर्मचारी गणो एवं मुख्य रूप से डायरेक्टर श्री पुष्पेंद्र सारस्वत जी का धन्यवाद करते हुए कहा की “नवयुग पावर की टीम ने जिस तरह से तेजी से काम करते हुए उन्हें संसाधन उपलब्ध करवाए हैं मैं उनका आभार व्यक्त करती हूँ ”

इसके अलावा ग्राम प्रधान एवं नवयुग पावर के डायरेक्टर श्री पुष्पेंद्र सारस्वत जी ने गांव के लोगो को सूखे एवं गीले कचरे के निस्तारण के लिए E-रिक्शा कचरा लोडर में बने दो पार्टीशन के बारे में विस्तार से बताते हुए गांव को स्वच्छ बनाने में लोगों के योगदान का सहयोग माँगा


इस मौके पर ग्राम प्रधान माननीया ममता कुमारी देवी जी, नवयुग पावर इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से उनके डायरेक्टर श्री पुष्पेंद्र सारस्वत जी एवं उनकी टीम के साथ साथ गांव के नौजवान बुजुर्ग महिलाएं सभी वर्ग के लोग मौजूद रहे।


ग्राम प्रधान माननीया ममता कुमारी देवी जी एवं नवयुग पावर के डायरेक्टर श्री पुष्पेंद्र सारस्वत जी
की स्वच्छता को लेकर यह मुहिम काबिले तारीफ़ है।


सोचना यह है की नवयुग पावर के डायरेक्टर श्री पुष्पेंद्र सारस्वत जी के साथ इस मुहिम में कौन कौन आगे आता है।


स्वच्छ गांव , स्वच्छ शहर , स्वच्छ भारत – यही है नवयुग पावर के डायरेक्टर श्री पुष्पेंद्र सारस्वत जी एवं भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आधुनिक भारत एवं उसका आधुनिक नारा ।


स्वच्छता अपनाएं अपने गांव शहर कसबे में नवयुग पावर की सुविधाओं का लाभ लें।