NAVYUG POWER

Infra Private Limited

हेल्पलाइन9555071526 या 8449227846

कचरा निस्तारण – भस्मक यन्त्र

आवश्यकता के लिए दिए गए नंबर 9555071526 या 8449227846 पर व्हाट्सप्प या कॉल करें।

नवयुग पावर इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से ग्राम पंचायतों की आवश्यकताओं को मध्य रखते हुए जरुरी उपकरण एवं प्रोडक्ट्स प्रोवाइड किये जा रहे हैं।

इनमे कचरा निस्तारण के लिए बहुत ही आधुनिक यन्त्र जिसे भस्मक यन्त्र के नाम से जाना जाता है भी सम्मिलित हैं ।


कंपनी मैनेजमेंट के श्री पुष्पेंद्र सारस्वत जी के अनुसार उनकी कंपनी दो तरह के भस्मक यन्त्र ग्राम पंचायतों के लिए लेकर आयी है ।

इलेक्ट्रिक (बिजली संचालित) भष्मक यन्त्र – आवश्यकता के लिए दिए गए नंबर 9555071526 या 8449227846 पर व्हाट्सप्प या कॉल करें।

आइये पहले भस्मक यन्त्र क्या होता है जान लेते हैं ?


भस्मक यन्त्र एक प्रकार का कचरा निस्तारण यन्त्र है जिसमे बच्चों के नेपकिन, सेनेटरी पैड, एवं अन्य इसी प्रकार का कचरा डाल दिया जाता है । उसके बाद इसको संचालित करने पर वह कचरा जल जाता है ।

ये यन्त्र इलेक्ट्रिसिटी (बिजली) या अग्नि से चलते हैं । एवं पूर्णतया सुरक्षित एवं कचरा निस्तारण के लिए पूर्णतया प्रभावी हैं । इनमे चिमनी लगी होती है जो की ऊपरी हिस्से से इस तरह ढकी होती है की वर्षा ऋतू में भी बिना प्रभावित हुए धुएं को ऊपर निकालने में सक्षम रहते हैं और अपना कार्य सुचारु रूप से करते रहते हैं ।

आवश्यकता के लिए दिए गए नंबर 9555071526 या 8449227846 पर व्हाट्सप्प या कॉल करें।

स्वच्छ गांव , स्वच्छ शहर , स्वच्छ भारत योजना के तहत ऐसे उपकरणों का ग्राम पंचायत ,शहरों एवं कस्बों तक पहुँचाने का कार्य नवयुग पावर इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड बहुत जोर शोर से कर रही है ।

अब शहर ही नहीं नवयुग पावर इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड की इस मुहिम से भारत के दूरदराज का हर एक गांव एवं क़स्बा भी स्मार्ट बनने के लिए अग्रसरित है ।

अभी तक बहुत सारी ग्राम पंचायतों में ये यन्त्र लगाए जा चुके हैं , जिसके परिणामतः उन ग्राम पंचायतों में कहीं भी कचरा नजर नहीं आता है ।

गांव के लोग जागरूक हो रहे हैं और इस जागरूकता का कारण स्मार्ट विलेज योजना , नवयुग पावर इंफ़्रा प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजमेंट की सोच , ग्राम पंचायत सदस्यों जैसे ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव द्वारा इन उपकरणों में रूचि दिखाते हुए अपनी अपनी ग्राम पंचायत में स्थापित करवाने के साथ साथ लोगो को जागरूक करने के लिए बैठक करना , उनके उपयोग की प्रक्रिया को साझा करना एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभ्यं के प्रति जागरूकता को विकसित करने से ही संभव हो पा रहा है ।

वास्तव में प्रधान मंत्री जी सबके साथ सबके विकास को लेकर चलते हुए गाँवो को भी विकसित करने के लिए अग्रसरित है जिससे कहा जा सकता है की अच्छे दिन आगये हैं

नवयुग के निदेशक पुष्पेंद्र जी लगातार गावों में जा जाकर ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ इस मुहिम में अग्रसरित हैं जिसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाये कम है ।

कंपनी के अनुसार ग्राम पंचायतों को इस यन्त्र को स्थापित करवाने में प्रोत्साहन के लिए कंपनी विशेष रियायत दे रही है । यही कारण है की उत्तर प्रदेश के दूर दराज के इलाकों , गावों एवं कस्बों से मांग बढ़ी है ।

कंपनी के कर्मचारी गण भी इन यंत्रों को सुव्यववस्थित तरीके से इनस्टॉल करके इंचार्ज पर्सन को सारी जानकारी साझा करते हैं ।

इसके अलावा किसी को कहीं किसी भी उपकरण को संचालित करने में कठिनाई आती है तो कंपनी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है ।

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ग्राम पंचायत सदस्य या इंचार्ज पर्सन कंपनी की हेल्पलाइन – 9555071526 पर कॉल करके जानकारी दोबारा से प्राप्त कर सकता है ।

आपको भी अपनी ग्राम पंचायत में इस मुहिम को लागु करना है और सुव्यवस्थित संसाधनों की आवश्यकता है तो कंपनी की हेल्पलाइन – 9555071526 पर कॉल या व्हाट्सप्प करके कर्यवाही को आगे बढ़ा सकते हैं ।

सोचना यह है की नवयुग पावर के डायरेक्टर श्री पुष्पेंद्र सारस्वत जी के साथ इस मुहिम में कौन कौन आगे आता है।


स्वच्छ गांव , स्वच्छ शहर , स्वच्छ भारत – यही है नवयुग पावर के डायरेक्टर श्री पुष्पेंद्र सारस्वत जी एवं भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आधुनिक भारत एवं उसका आधुनिक नारा ।

स्वच्छता अपनाएं अपने गांव शहर कसबे में नवयुग पावर की सुविधाओं का लाभ लें।

अपनी ग्राम पंचायतों में किसी भी प्रकार के उपकरणों जैसे की सोलर लाइट , सोलर पैनल , सीमेंट चेयर , बच्चों के पार्क से सम्बंधित उपकरण , सीमेंट वाल , गमले , भस्मक यन्त्र , e-रिक्शा कचरा वाहन इत्यादि की आवश्यकता के लिए दिए गए नंबर 9555071526 या 8449227846 पर व्हाट्सप्प या कॉल करें।

आवश्यकता के लिए दिए गए नंबर 9555071526 या 8449227846 पर व्हाट्सप्प या कॉल करें।